कपिलवस्तु विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कपिलवस्तु विश्वविद्यालय का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगें अधिकारि
दिनांक 13-12-2017 को पुलिस उप-महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री राकेश चन्द्र साहू द्वारा कपिलवस्तु विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कपिलवस्तु विश्वविद्यालय का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगें अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग किया गया । हैलिपैड और कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का विधिवत निरीक्षण किया गया । उक्त कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री कुणाल सिल्कू, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 धर्मवीर सिंह, कुलपति श्री रंजनीकांत पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र व जनपद के समस्त अधीकारी/कर्मचारी मैजुद रहे।