Skip to main content

Posts

Hi

Hi everyone
Recent posts

सपा नेता चिनकू यादव की सुरक्षा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

।  समाजवादी पार्टी के नेता और डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे चिनकू यादव को हत्या की धमकी देने वाले के विरूद्ध कारवाई न होने से आक्रोशित सपाइयों व यादव सेना ने मिल कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्श किया तथा प्रशासन को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दिया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर आगे बड़ा आंदोलन किया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और यादव सेना के तत्वावधान में  कार्यकर्ताओं और चिनकू यादव के समर्थकों ने आज जिला मुख्यालय के सिद्धार्थ तिराहे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सपा नेता को हत्या की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर पुलिस को दिया गया है मगर प्रशासन दोषी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते सभी प्रदर्शनकारी दोपहर दो बजे कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चिनकम यादव को सुरक्षा प्रदान करने व उन्हें धमकी देने वाले की मांग की। बताते ...

बच्चे पर हाथ उठाते हैं तो सावधान हो जाएं

जिन बच्चों को गलती करने पर प्यार से समझाने के बजाए पीटा जाता है, वो मानसिक रूप से परेशान रहते हैं।

इस बे मौसम की बारिश ने किसानों को बिना मौत की मौत दी है 😓😓😓😓😓

इस बे मौसम की बारिश ने किसानों को बिना मौत की मौत दी है 😓😓😓😓😓

कपिलवस्तु विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कपिलवस्तु विश्वविद्यालय का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगें अधिकारि

   दिनांक 13-12-2017 को पुलिस उप-महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री राकेश चन्द्र साहू द्वारा कपिलवस्तु विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कपिलवस्तु विश्वविद्यालय का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगें अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग किया गया । हैलिपैड और कार्यक्रम स्थल पर लगने वाले पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का विधिवत निरीक्षण किया गया । उक्त कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री कुणाल सिल्कू, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 धर्मवीर सिंह, कुलपति श्री रंजनीकांत पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र व जनपद के समस्त अधीकारी/कर्मचारी मैजुद रहे।

बीजेपी की गंगा में सुखराम से मुकुल रॉय तक …पाप करो उधर , साफ करो इधर

चोला और पाला बदलकर अभी -अभी बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय और देश को उनकी ‘फौरी जरुरत’ समझने के लिए गूगल की गलियों में डाउन द मेमोरी लेन की सैर कर कर रहा था। एक बार आप लोग भी गूगल के गलियारों में घूम आइए. ‘की वर्ड ‘ मैं ही दे देता हूं, ताकि आपको ज्यादा मशक्कत न करनी पड़े। ‘मुकुल रॉय और भ्रष्टाचार ‘, ‘मुकुल रॉय शारदा ‘, ‘मुकुल रॉय नारदा’, ‘मुकुल रॉय सीबीआई ‘, ‘मुकुल रॉय गिरफ्तारी’, ‘मुकुल रॉय घोटाला’, ‘मुकुल रॉय स्टिंग’ समेत मुकुल रॉय के साथ इन विशेषणों के बाकी पर्यायवाची शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए गूगल सर्च करें। मुकुल रॉय साहब की काली कथा का हिसाब - किताब वाले सैकड़ों पन्ने खुलते जाएंगें। उन्होंने हाल के वर्षों में बंगाल की सिसायत में किन वजहों से नाम कमाया है, उसकी तफसील से जानकारी भी मिल जाएगी। अगर आपको हिन्दी सर्च में दिक्कत हो तो अंग्रेजी में इन्ही शब्दों का तर्जुमा करके सर्चे करें। नतीजे और ज्यादा विस्तार से मिलेंगे। जल्दी मिलेंगे। उसके बाद आप एक और ‘की वर्ड ‘सर्च करें - ’मुकुल रॉय बीजेपी ‘। इस सर्च से आप ये समझ पाएंगे कि बीजेपी और मुकुल रॉय के बीच बीते कुछ दिनों से कैसी ख...

डायल 100 संतकबीरनगर पर हमला करने वाले बंजारों के सरगना संजू बंजारा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार 5000 का इनामी है संजू बंजारा

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के  विरुद्ध अभियान के क्रम में  व  क्षेत्राधिकारी बांसी श्री उमाशंकर के  कुशल नेतृत्व में दिनांक 29 10 17 को प्रभारी निरीक्षक खेसरहा रणधीर कुमार मिश्रा जरिए मुख्य सूचना मिली कि पिकअप गैंग का सरगना संजू बंजारा किसी घटना की वारदात के लिए विकास इंटर कॉलेज की बाग में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है इस सूचना पर चौकी प्रभारी  कुर्थीया SI श्री शिवाजी रॉव,S I पारसनाथ यादव , S I राम नारायण गिरी  कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल अर्जुन कांस्टेबल सतीश तिवारी कांस्टेबल सिद्धार्थ सिंह कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह कांस्टेबल बृजेश यादव ने संजू बंजारा पुत्र रोजन साकिन देउरी थाना खेसरहा को अवैध शस्त्र 12 बोर एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि मैं व  मेरे साथी दिनांक 11-10-17 की रात में ग्राम बकैनिह गांव के खेत से अब्दुल्लाह उर्फ कल्लू  पुत्र नुरूलहुदा का  किर्लोस्कर व सौकत अली पुत्र कल्लू निवासी बतोरिया भारत कंपनी का पंपिंग सेट पिकअप में लादकर चुरा ले गए थ...