Skip to main content

डायल 100 संतकबीरनगर पर हमला करने वाले बंजारों के सरगना संजू बंजारा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार 5000 का इनामी है संजू बंजारा


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के  विरुद्ध अभियान के क्रम में  व  क्षेत्राधिकारी बांसी श्री उमाशंकर के  कुशल नेतृत्व में दिनांक 29 10 17 को प्रभारी निरीक्षक खेसरहा रणधीर कुमार मिश्रा जरिए मुख्य सूचना मिली कि पिकअप गैंग का सरगना संजू बंजारा किसी घटना की वारदात के लिए विकास इंटर कॉलेज की बाग में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है इस सूचना पर चौकी प्रभारी  कुर्थीया SI श्री शिवाजी रॉव,S I पारसनाथ यादव , S I राम नारायण गिरी  कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल अर्जुन कांस्टेबल सतीश तिवारी कांस्टेबल सिद्धार्थ सिंह कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह कांस्टेबल बृजेश यादव ने संजू बंजारा पुत्र रोजन साकिन देउरी थाना खेसरहा को अवैध शस्त्र 12 बोर एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि मैं व  मेरे साथी दिनांक 11-10-17 की रात में ग्राम बकैनिह गांव के खेत से अब्दुल्लाह उर्फ कल्लू  पुत्र नुरूलहुदा का  किर्लोस्कर व सौकत अली पुत्र कल्लू निवासी बतोरिया भारत कंपनी का पंपिंग सेट पिकअप में लादकर चुरा ले गए थे मेरे साथी सद्दाम पुत्र गोली निवासी टेडिया थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर वह मेराज पुत्र मोल्हू निवासी जमरा शाही थाना वाल्टरगंज बस्ती ,छोटू उर्फ लहुडा   पुत्र मोल्हू निवासी मदआईन थाना दुधारा संत कबीर नगर तथा मुबारक पुत्र जब्बार निवासी मदईन थाना दुधारा संत कबीर नगर का सब्लु पठान पुत्र महबूब अली निवासी बाघ नगर थाना दुधारा संत कबीर नगर तथा हकीम , व नान्हू,नियाज ,रहमान है मैं तथा मेरे साथी पिकप UP51AT1106,UP51AT7997,UP51AT3798 लेकर निकलते हैं जिसको गोरखपुर संत कबीर नगर बस्ती सिद्धार्थ नगर तथा नेपाल के बॉर्डर पर डीजल के ड्रम तारकोल के ड्रम सड़क के किनारे बकरियां वह जानवर तथा अन्य कीमती सामान एकांत के घरों में चोरी और डकैती का काम करते हैं हमारी गैंग के सदस्यों ने दिनांक 12.10.17 को डायल 100  के  प्रभारी हरिश्चन्द्र मिश्रा जव हम लोगों की गाड़ी रोक रहे थे तब हम लोगों ने राड से वार कर दिया था ज्ञातव्य है कि उक्त SI का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है तथा आज भी कोमा में है मेरे गैंग के  साथी थाना दुधारा में गिरफ्तार हो चुके हैं थाना प्रभारी ने बताया पूछताछ में संजू ने अन्य तथ्य बताएं जिस पर अलग से कार्यवाही की जाएगी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर महोदय ने गिरफ्तार किए हुए पुलिस टीम को 5000 नगद इनाम देने की घोषणा की है यह गैंग पिकप गाड़ी से घूम घूम कर बस्ती देवीपाटन गोरखपुर मंडल में अपराध कारित करते थे।

Comments

Popular posts from this blog

गाँव का जीवन और रहन सहन

भारत गाँवों का देश है । हमारे देश की साठ-सत्तर प्रतिशत जनसंख्या अब भी गाँवों में ही रहती है । गाँव का जीवन शहरी जीवन से अलग होता है । यहाँ की आबोहवा में जीना सचमुच आनंददायी होता है । गाँवों में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं । यहाँ भारत की सदियों से चली आ रही परंपराएँ आज भी विद्‌यमान हैं । यहाँ के लोगों में अपनापन और सामाजिक घनिष्ठता पाई जाती है । यहाँ खुली धूप और हवा का आनंद उठाया जा सकता है । यहाँ हरियाली और शांति होती है । हमारे गाँव भारत की कृषि व्यवस्था के आधार हैं । यहाँ कृषकों का निवास होता है । गाँव के चारों ओर खेत फैले होते हैं । खेतों में अनाज एवं सब्जियों उगाई जाती हैं । गाँवों में तालाब और नहरें होती हैं । इनमें संग्रहित जल से किसान फसलों की सिंचाई करते है । गाँवों में खलिहान होते हैं । यहाँ पकी फसलों को तैयार किया जाता है । गाँवों में खेती क अलावा पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन जैसे व्यवसाय किए जाते हैं । पशुपालन से किसानों को अतिरिक्त आमदनी होती है तथा कृषि कार्य में सहायता मिलती है । पशुओं का गोबर खाद का काम करता है । पशु दूध देते हैं तथा बैल, भैंसा आ...

सिद्धार्थनगर का परिचय

जिले का इतिहास भगवान गौतम बुद्ध से जुड़ा है | इनके पिता शुद्धोधन की राजधानी कपिलवस्तु इसी जिले में है | इस जनपद का नामकरण गौतुम बुद्ध के बाल्यावस्था नाम राजकुमार सिद्धार्थ के नाम पर हुआ है | अतीतकाल में वनों से आच्छादित हिमालय की तलहटी का यह क्षेत्र साकेत अथवा कौशल राज्य का हिस्सा था | ईसा पूर्व छठी शताब्दी में शाक्यों ने अपनी राजधानी कपिलवस्तु में बनायीं और यहाँ एक शक्तिशाली गणराज्य कि स्थापना की | काल के थपेड़े से यह क्षेत्र फिर उजाड़ हो गया | अंग्रेजी शासन में ज़मींदारो ने यहाँ पर पैर जमाया | सन 1865 में गोरखपुर से पृथक बस्ती जिले के सृजन के बाद यह क्षेत्र बस्ती जिले में आ गया | 29 दिसम्बर 1988 को राजकुमार सिद्धार्थ के नाम पर जनपद बस्ती के उत्तरी भाग को पृथक कर सिद्धार्थनगर जिले का सृजन किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार, राजस्व अनुभाग-5 के अधिसूचना संख्या-5-4-(4)/76-135-रा0-5(ब) दिनांक 23 दिसम्बर 1988 के आधार पर दिनांक 29 दिसम्बर 1988 से जनपद-सिद्धार्थनगर नामक नये जिले का सृजन किया गया | यह जिला पूर्व में बस्ती जिले का हिस्सा था | तहसील-बांसी, नौगढ़ और डुमरियागंज तहसीलो...

सपा नेता चिनकू यादव की सुरक्षा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

।  समाजवादी पार्टी के नेता और डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे चिनकू यादव को हत्या की धमकी देने वाले के विरूद्ध कारवाई न होने से आक्रोशित सपाइयों व यादव सेना ने मिल कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्श किया तथा प्रशासन को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दिया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर आगे बड़ा आंदोलन किया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और यादव सेना के तत्वावधान में  कार्यकर्ताओं और चिनकू यादव के समर्थकों ने आज जिला मुख्यालय के सिद्धार्थ तिराहे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सपा नेता को हत्या की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर पुलिस को दिया गया है मगर प्रशासन दोषी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते सभी प्रदर्शनकारी दोपहर दो बजे कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चिनकम यादव को सुरक्षा प्रदान करने व उन्हें धमकी देने वाले की मांग की। बताते ...