डायल 100 संतकबीरनगर पर हमला करने वाले बंजारों के सरगना संजू बंजारा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार 5000 का इनामी है संजू बंजारा
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बांसी श्री उमाशंकर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29 10 17 को प्रभारी निरीक्षक खेसरहा रणधीर कुमार मिश्रा जरिए मुख्य सूचना मिली कि पिकअप गैंग का सरगना संजू बंजारा किसी घटना की वारदात के लिए विकास इंटर कॉलेज की बाग में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है इस सूचना पर चौकी प्रभारी कुर्थीया SI श्री शिवाजी रॉव,S I पारसनाथ यादव , S I राम नारायण गिरी कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल अर्जुन कांस्टेबल सतीश तिवारी कांस्टेबल सिद्धार्थ सिंह कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह कांस्टेबल बृजेश यादव ने संजू बंजारा पुत्र रोजन साकिन देउरी थाना खेसरहा को अवैध शस्त्र 12 बोर एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि मैं व मेरे साथी दिनांक 11-10-17 की रात में ग्राम बकैनिह गांव के खेत से अब्दुल्लाह उर्फ कल्लू पुत्र नुरूलहुदा का किर्लोस्कर व सौकत अली पुत्र कल्लू निवासी बतोरिया भारत कंपनी का पंपिंग सेट पिकअप में लादकर चुरा ले गए थे मेरे साथी सद्दाम पुत्र गोली निवासी टेडिया थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर वह मेराज पुत्र मोल्हू निवासी जमरा शाही थाना वाल्टरगंज बस्ती ,छोटू उर्फ लहुडा पुत्र मोल्हू निवासी मदआईन थाना दुधारा संत कबीर नगर तथा मुबारक पुत्र जब्बार निवासी मदईन थाना दुधारा संत कबीर नगर का सब्लु पठान पुत्र महबूब अली निवासी बाघ नगर थाना दुधारा संत कबीर नगर तथा हकीम , व नान्हू,नियाज ,रहमान है मैं तथा मेरे साथी पिकप UP51AT1106,UP51AT7997,UP51AT3798 लेकर निकलते हैं जिसको गोरखपुर संत कबीर नगर बस्ती सिद्धार्थ नगर तथा नेपाल के बॉर्डर पर डीजल के ड्रम तारकोल के ड्रम सड़क के किनारे बकरियां वह जानवर तथा अन्य कीमती सामान एकांत के घरों में चोरी और डकैती का काम करते हैं हमारी गैंग के सदस्यों ने दिनांक 12.10.17 को डायल 100 के प्रभारी हरिश्चन्द्र मिश्रा जव हम लोगों की गाड़ी रोक रहे थे तब हम लोगों ने राड से वार कर दिया था ज्ञातव्य है कि उक्त SI का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है तथा आज भी कोमा में है मेरे गैंग के साथी थाना दुधारा में गिरफ्तार हो चुके हैं थाना प्रभारी ने बताया पूछताछ में संजू ने अन्य तथ्य बताएं जिस पर अलग से कार्यवाही की जाएगी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर महोदय ने गिरफ्तार किए हुए पुलिस टीम को 5000 नगद इनाम देने की घोषणा की है यह गैंग पिकप गाड़ी से घूम घूम कर बस्ती देवीपाटन गोरखपुर मंडल में अपराध कारित करते थे।
Comments
Post a Comment