जब हम टॉयलेट बाथरूम होटल के कमरे शॉपिंग मॉल के ट्रायल रूम या ऐसी अन्य जगह है जहां हम शीशे का इस्तेमाल करते है ऐसी जगहों पर बज़ाहिर ऐसा शीशा भी लगा हो सकता है जो देखने में आम शीशा हो लेकिन वह टू साइडर यानी दोनों तरफ से देखने वाला शीशा भी हो सकता है जिससे दूसरी तरफ बैठा आदमी या कैमरा आपकी वीडियो बना सकता है आपको देख सकता है
डबल साइड वाला शीशा है या नही इस बात का यकीन आप महज देखकर नहीं कर सकते ऐसे बहुत से केस सामने आ चुके हैं जहां लड़कियों की वीडियो फोटो ले ली गई और बाद में उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी ब्लैकमेल होना पड़ा आप अपने आप को महफूज इस सादा टेस्ट से करें शीशे पर अपने नाखून की नोक रख कर देखिए अगर नाखून की नोक और अक्स फोटो के दरमियान फासला गैप है तो यह नार्मल यानी आम सीसा है जो नॉर्मल यूज़ होता है अगर आपके नाखून और अक्स में गैप फासला नहीं है तो उस से बचिए यह एक टूसाइडर शीशा है और आपको दूसरी तरफ से देखा जा रहा है गैप नहीं है तो जगह छोड़ दीजिए आपको जब भी इसके बारे में यकीन ना हो तो नाखून वाला टेस्ट जरूर कीजिए बराह अकरम दूसरों की हिफाजत के लिए पोस्ट #शेयर कीजिए मां बहन सबकी एक समान होती है इज्जत सबकी इज्जत होती है शुक्रिया
Comments
Post a Comment