शर्मनाक नहीं बेहद गलीज़ हरकत है। इन शैतानों ने अमरनाथ में किसी हिन्दू को नहीं मारा वरन भारत के 25 करोड़ मुसलमानों की साख का क़त्ल किया है। अमरनाथ जैसी पवित्र धार्मिक यात्रा में शामिल आस्थावानों की जान लेकर उन्होंने भारतीय मुसलमानों का सर झुकाया है, उनकी वतनपरस्ती पर सवालिया निशान लगाया है। कल जब उन बेकसूरों की चिंताएं जलेंगी तो मुल्क का भाई चारा जलेगा, साझी तहज़ीब जलेगी, साथ ही देशवासियों की नज़रों में मूसलमानो का भरोसा भी जलेगा।
कश्मीर की इस घटना की निंदा के लिए शब्द नहीं हैं। उनकी निंदा के लिए कठोरतम शब्द बनना अभी बाकी है। अब एक अपील पीएम साहब से। इन आतंकवादियों ने ज़ुल्म की हदें तोड़ डाली हैं। अब कूटनीति और बातचीत के रास्ते बंद कीजिये। बेगुनाह न मरें, इसकी पॉलिसी बनाकर इन आतंकियों के लिए कैच एण्ड शूट की नीति अमल में लाइए। क्योंकी इन छुट्टे सांडों के खुला घूमने से सबसे ज्यादा शर्म देश के मुस्लमानों को आ रही है।
#Nazeer_Malik_Sir
कश्मीर की इस घटना की निंदा के लिए शब्द नहीं हैं। उनकी निंदा के लिए कठोरतम शब्द बनना अभी बाकी है। अब एक अपील पीएम साहब से। इन आतंकवादियों ने ज़ुल्म की हदें तोड़ डाली हैं। अब कूटनीति और बातचीत के रास्ते बंद कीजिये। बेगुनाह न मरें, इसकी पॉलिसी बनाकर इन आतंकियों के लिए कैच एण्ड शूट की नीति अमल में लाइए। क्योंकी इन छुट्टे सांडों के खुला घूमने से सबसे ज्यादा शर्म देश के मुस्लमानों को आ रही है।
#Nazeer_Malik_Sir
Comments
Post a Comment