शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तहसील प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ नगर में मंगलवार को अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान अपने चहेतो का अतिक्रमण न हटाए जाने को लेकर नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तहसीलदार मंजूर अहमद के साथ एसआई जुबेर अली, श्यामानुज, नगर पंचायत के बाबू जगदंबिका प्रसाद तिवारी, सूर्य नरायन मिश्र, सफाई नायक श्रीनिवास समेत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने गड़ाकुल तिराहा से लेकर नगर पंचायत की आखिरी सीमा तक सड़क की पटरी पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। सोनारी मोहल्ला में हिंदी दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार के घर पर अधिकारियों की टीम पहुंच कर नाली के छाजन पर बने करीब एक फीट के नौं इंची बीम को कर्मियों से ध्वस्त करवाया।
प्रशासन के इस कृत कार्य को लेकर मोहल्ले के लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि नगर में बहुत से लोग अतिक्रमण किए हुए है। जिसको प्रशासन ने नहीं हटवाया। जबकि इससे जनता को भारी समस्या होती है। जबकि नाली के उपर बने छाजन पर स्थित बीम को प्रशासन ने नगर पंचायत के इशारे पर हटवाया है। लोगों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन नगर में अपने चहेते को अतिक्रमण के लिए खुली छूट दे रखी है।इसी तरह गोलघर में भी प्रशासन के सौतेले व्यवहार को लेकर लोगों की प्रशासन से कहासुनी हुई। इसके बाद भी प्रशासन ने किसी की न सुनते हुए अतिक्रमण को हटवा दिया।
Comments
Post a Comment