लापरवाह सी एम ओ लाचार सी एम एस भुगत रही जनता ।
रोगियो के सहायता के लिये रोगी सहायता केन्द्र की लगभग हर जनपदो मे स्थापना की गयी है जिला चिकित्सालय सिद्धार्थ नगर के आकस्मिक वार्ड मे भी कार्यालय खुला है जहाँ तक मेरी जानकारी है यह 24 घन्टे की सेवा है परन्तु दो शिप्ट की बात ही छोड दे दिन के 08 बजे से 02 बजे तक मे भी अममून बन्द ही रहता है जिसका खामियाजा अमूमन जरुरत मंदो को उठाना पडता है ।
चूँकि इनका मानदेय सी एम ओ कार्यालय से वितरित होता ऐसे मे सी एम ओ को चाहिये कभी कभार इनकी उपस्थित एवं कार्यप्रणाली की जाँच करते रहे परन्तु संबन्धित की लापरवाही के कारण यह संभव नही हो पाता तो यह सी एम एस कार्यक्षेत्र मे अपना योगदान करते है किन्तू सि एम एस महोदया की लाचारी इनसे पूर्ण योगदान ले नही पाती । इन दोनों लोगो के लाचारी और लापरवाही का खामियाजा जरुरतमंद रोगियो को उठाना पड़ता है ।
रोगियो के सहायता के लिये रोगी सहायता केन्द्र की लगभग हर जनपदो मे स्थापना की गयी है जिला चिकित्सालय सिद्धार्थ नगर के आकस्मिक वार्ड मे भी कार्यालय खुला है जहाँ तक मेरी जानकारी है यह 24 घन्टे की सेवा है परन्तु दो शिप्ट की बात ही छोड दे दिन के 08 बजे से 02 बजे तक मे भी अममून बन्द ही रहता है जिसका खामियाजा अमूमन जरुरत मंदो को उठाना पडता है ।
चूँकि इनका मानदेय सी एम ओ कार्यालय से वितरित होता ऐसे मे सी एम ओ को चाहिये कभी कभार इनकी उपस्थित एवं कार्यप्रणाली की जाँच करते रहे परन्तु संबन्धित की लापरवाही के कारण यह संभव नही हो पाता तो यह सी एम एस कार्यक्षेत्र मे अपना योगदान करते है किन्तू सि एम एस महोदया की लाचारी इनसे पूर्ण योगदान ले नही पाती । इन दोनों लोगो के लाचारी और लापरवाही का खामियाजा जरुरतमंद रोगियो को उठाना पड़ता है ।
Comments
Post a Comment