Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2017

डायल 100 संतकबीरनगर पर हमला करने वाले बंजारों के सरगना संजू बंजारा अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार 5000 का इनामी है संजू बंजारा

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के  विरुद्ध अभियान के क्रम में  व  क्षेत्राधिकारी बांसी श्री उमाशंकर के  कुशल नेतृत्व में दिनांक 29 10 17 को प्रभारी निरीक्षक खेसरहा रणधीर कुमार मिश्रा जरिए मुख्य सूचना मिली कि पिकअप गैंग का सरगना संजू बंजारा किसी घटना की वारदात के लिए विकास इंटर कॉलेज की बाग में अपने साथियों का इंतजार कर रहा है इस सूचना पर चौकी प्रभारी  कुर्थीया SI श्री शिवाजी रॉव,S I पारसनाथ यादव , S I राम नारायण गिरी  कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल अर्जुन कांस्टेबल सतीश तिवारी कांस्टेबल सिद्धार्थ सिंह कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह कांस्टेबल बृजेश यादव ने संजू बंजारा पुत्र रोजन साकिन देउरी थाना खेसरहा को अवैध शस्त्र 12 बोर एक अदद कारतूस जिंदा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि मैं व  मेरे साथी दिनांक 11-10-17 की रात में ग्राम बकैनिह गांव के खेत से अब्दुल्लाह उर्फ कल्लू  पुत्र नुरूलहुदा का  किर्लोस्कर व सौकत अली पुत्र कल्लू निवासी बतोरिया भारत कंपनी का पंपिंग सेट पिकअप में लादकर चुरा ले गए थ...

एनएच 233 के भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले के जांच की मांग

सिद्धार्थनगर कार्यालय। एनएच 233 के भूमि अधिग्रहण में मुआवजा धनराशि में भूमि अध्याप्ति कार्यालय के कर्मचारियो द्वारा भारी अनियमितता किया गया है। जिन लोगों का कान अधिग्रहित हुआ है। उनके मकान में अधिक कमरे की संख्या दिखाकर करोड़ो का बन्दरबाट किया गया है। तथा ज्यादा धनराशि मुआवजा में दिया जा रहा है। उक्त बातें सुरेन्द्र कुमार मौर्य ग्राम पटनी जंगल विकास खण्ड नौगढ़ ने एक उपजिलाधिकारी नौगढ़ को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। उन्होने एसडीएम सदर को दिये गये ज्ञापन में लिखा है कि परसा शाह आलम में चन्द्रशेखर के मकान में मौजूद कमरो की संख्या से अधिक संख्या दिखाकर ज्यादा मुआवजा देकर भारी कमीशन का खेल खेला गया है। इतना ही नही इस प्रकार कई ऐसे मकानो में ज्यादा से ज्यादा कमरा दिखाकर सरकार के धन का भारी बन्दरबाट किया गया है। श्री मौर्या ने उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होने विशेष भूमि अध्याप्त अधिकारी को भी विज्ञप्ति देकर इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।

गन प्वाइंटर पर सिद्धार्थनगर में सर्राफा व्यवसायी से चार लाख लूटे

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हरनाखुरी गांव के पास शनिवार की रात आठ बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफा व्यवसायी से 22 हजार नगदी समेत चार लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भनवापुर कस्बा निवासी बंशीधर सोनी की क्षेत्र के थान चौराहे पर सर्राफा की दुकान है। वह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी वह हरनाखुरी गांव के सीवान में पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो बदमाशों नेउन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और उनकी कनपटी पर असलहा सटा दिया।इसके बाद बदमाशों ने उनकी बाइक की डिक्की से 22 हजार नगदी, तीन किलो चांदी और 60 ग्राम सोना ले लिए। बदमाशों ने जाते समय इनका मोबाइल छीनकर खेत में फेंक दिया। बदमाशों के जाते ही बंशीधर शोर मचाने लगे और वापस लौट कर थान चौराहे पर आए। चौराहे पर आने के बाद दूसरे के मोबाइल सेघटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

बसपा ने जमील सिद्दीकी को पार्टी से निकाला, ज़िलाध्यक्ष शेखर आज़ाद ने की खबर की पुष्टि

सिद्धार्थनगर । बहुजन समाज पार्टी से शोहरतगढ़ से विधान सभा चुनाव लड़ चुके जमील सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया गया है । इस बात की पुष्टि करते हुए ‘प्रभाव इंडिया ‘ से बात करते हुए बसपा ज़िलाध्यक्ष शेखर आज़ाद ने बताया कि जमील सिद्दीकी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाला गया है । वहीं इस खबर से जिले का सियासी पारा गरम हो गया है । समीचीन हो कि जमील सिद्दीकी नौगढ़ नगरपंचायत के निवर्तमान चेयरमैन भी हैं और सपा के पूर्व जिलामहासचिव रह चुके हैं , वह विधान सभा चुनाव पूर्व सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए थे और शोहरतगढ़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े , जिसमें उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा था ।

UP: मंत्री की गाड़ियों ने रौंदी फसल, पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाया किसान

PROMOTED STORIES The Simplest, Fastest Way Saudi Make Profit with Bitcoin 24businessbitcoinsa.dailynews.ovh Institutaional banking world threatened by cryptocurrency's growing popularity lp.cryptotrades.exchange Defining Goals When Designing a Sustainable Home green builder Jumpstart Your Weight Loss With This Method BeautyHeadlines Recommended by उत्तर प्रदेश के जालौन में जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह उर्फ जैकी ने बुधवार को उरई तहसील के चुर्खी रोड में गौशाला का शिलान्यास किया. लेकिन शिलान्यास स्थल तक पहुंचने के लिए मंत्री के काफिले की गाड़ियों ने एक गरीब किसान की फसल को रौंद दिया. इसके बाद किसान ने मंत्री के पैरों पर गिरकर मुआवजे की गुहार लगाई. दरअसल जिस स्थान पर शिलान्यास होना था उस रास्ते में किसान देवेन्द्र कुमार ने डेढ़ बीघे में सरसों की फसल बोई थी. लेकिन मंत्री के साथ आए सांसद, तीन बीजेपी विधायकों और आला अधिकारियों की गाड़ियों ने उसकी फसल को चौपट कर दिया. इसके बाद पीड़ित किसान अपना दुखड़ा लेकर कारागार मंत्री जयकुमार सिंह के पैरों मे...

भीमापार पिपरी थाना सिद्धार्थनगर से दिनांक 23-10-2017 को हुई चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

(भीमापार पिपरी थाना सिद्धार्थनगर से दिनांक 23-10-2017 को हुई चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया) श्रीमान पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.10.2017 को थाना सिद्धार्थनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 1295/17 धारा-457 380 भा0द0वि0  से सम्बन्धित चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना के अनावरण व चोरी के सामान की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था I आज  दिनांक 26.10.17 को थाना सिद्धार्थनगर व क्राइम ब्राच की  स्वाँट टीम  की संयुक्त टीम सर्विलांस सेल की मदद से 09:50 बजे प्रात: अभियुक्त अब्दुल करीम पुत्र मुंशीदार को गिरफ्तार करके भीमापार पिपरी थाना सिद्धार्थनगर से दिनांक 23-10-2017 को हुई चोरी का सामान बरामद कर लिया गय़ा ।            उल्लेखनीय हैं  की दिनांक 23.10.2017 को सच्चितानन्द नि...

आग लगने से मां समेत तीन मासूम बच्चों की जल कर मौत, पति घायल, पूरे इलाके में कोहराम

सिद्धार्थनगर।  चिल्हिया थाना के लखनपारा गांव में जमालुद्दीन पुत्र शमसुल्हक के घर बीती रात मौत कहर बन कर टूटी। उसो छप्पर के मकान में आधी रात को आग लगी, जिसमें उसके तीन कम उम्र बच्चे अपनी मां समेत जल कर भुन गये। खुद जमालुद्दीन जख्मी होकर अस्पताल में हैं। इस घटना से लखनपारा गांव ही नहीं पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। घटना की खबर मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक, व डीएम और एसपी सिद्धार्थनगर भी मौके पर पहुंच गये हैं। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जाता है कि बीती रात बारह व एक बजे के बीत अचानक जमालुद्दीन उर्फ जमालू का छप्पर का मकान  धू धू कर जलने लगा । घर के अंदर 25 वर्षीय जमालू,  अपनी  21 साल की बीबी जैनब के साथ तीनों बच्चों 4 साल की बेटी रुखसार,  3 साल का बेटा कलीम, 11 माह का दुधमुंहा बेटे नसीम के साथ सो रहे थे।  जब तक लोगों की नींद खुलती उनके ऊपर जलता हुआ छप्पर गिर पड़ा। घर का मुखिया जमालू किसी तरह आग की लपटों से जूझ कर बाहर निकला और शोर मचाना शुर किया। बताते हैं कि शोर सुन कर गांव वाले दौड़े। उन्होंने मकान की आग बुझाया, मगर इस दौरान छपपर के न...

आइए जानते हैं कैसे किसी बिना चाभी के मिनटों में खोल सकते हैं ताले

आपके साथ भी कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपकी चाभी गुम हो गई है और आप ताला नहीं खोल पा रहे होंगे। तो आपको बता दे की बेशक कोई भी ताले को खोलने के लिए चाबी की जरुरत होती है मगर हम आपको कुछ ऐसे तरीके जरूर बता सकते हैं जिससे आप कोई भी ताला खोल सकते हैं। ये तरीके इतने आसान हैं कि आपको यकीन ही नहीं होगा कि क्या सचमुच ऐसे भी कोई ताला खोला जा सकता है आपको बताना चाहेंगे की आज विज्ञान इतना आगे पहुँच गया है की हम पहले की तरह छोटी छोटी चीजों की वजह से मुसीबत में नहीं पड़ते। अब आप खुद ही देख लीजिये पहले हम सामान्य तालों का इस्तेमाल करते थे मगर अब डिजिटल युग में आ कर बिना चाबी वाले तालों का यानी की डिजिटल लाक का इस्तेमाल करने लगे है जिसे हम चाभी से नहीं बल्कि पासवर्ड द्वारा खोल लेते है। लेकिन आपको बता दे की सिंपल ताले को खोलने के लिए चाबी की जरुरत होती है और अगर चाबी खो जाती है तो ताला तोड़ना ही एकमात्र विकल्प बच जाता है। खैर आपकी किस्मत का ताला खुला है या नहीं, ये तो आप ही बता सकते हैं लेकिन हम आपको ऐसे तरीके जरूर बता सकते हैं जिससे आप कोई भी ताला खोल सकते हैं। हम आपको एक आज एक वीडियो दिखाने जा रह...

अमेरिका की कंपनियां यूपी में बांटेगी नौकरियां

अमेरिका की कंपनियां यूपी में बांटेंगी नौकरियां लखनऊ. यूपी के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति योगी सरकार बेहद गंभीर है। सरकारी क्षेत्रों के अलावा निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में सरकार तेजी से जुटी है। इसी कड़ी में यूएस के उद्योगपतियों का दल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने को आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में उद्योग के साथ रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला कर सकते हैं । अमेरिका और भारत के बीच उद्योग के रिश्तों के लिए एक फोरम तैयार किया गया है। इसके तहत 'यूएस इन यूपी' के नाम से उत्तर प्रदेश में दोनों (भारत और अमेरिका) औद्योगिक संभावनाओं को तलाशने के प्रयास में जुटे हुए हैं । जानकारी के मुताबिक सीएम योगी से मिलने के लिए यूएस की 26 बड़ी कंपनियों के हेड आ रहे हैं । वह यूएस-भारत पार्टनरशिप के तहत यहां पहुंच रहे हैं। इस बैठक में उद्योग के निवेश को लेकर चर्चाएं होंगी। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की थी। इन कंपनियों के प्रतिनि...

योगी सरकार का फरमान : एमएलए-एमपी के लिए कुर्सी छोड़ खड़े हों अधिकारी

करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार का फरमान है कि सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी विधायकों, सांसदों और एमएलसी का खड़े होकर स्वागत करें और उन्हें सम्मान दें। ऐसा न करने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। योगी सरकार ने इसके साथ ही यह आदेश भी जारी किया है कि सभी अधिकारी किसी भी ऐसे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न बनें, जिसका आयोजन सरकारी पैसे से हो रहा हो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार की तरफ से दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को जारी सभी अधिकारियों को भेजा गया है। आदेश में अपर मुख्य सचिवों से लेकर डीजीपी और कमिश्नर से लेकर डीएम, एसपी तक के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि यदि सांसद या विधायक मिलने आते हैं, तो अधिकारी खड़े होकर उनका स्वागत करें और विदा भी खड़े होकर करें। आदेश में करीब डेढ़ दर्जन शासनादेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि लगातार दिशा-निर्देश जारी होने के बावजूद सांसदों और विधानमंडल के सदस्यों के प्रति सामान्य शिष्टाचार, अनुमन्य प्रोटोक...

8वीं कक्षा की बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

शाहजहांपुर।  यूपी के शाहजहांपुर मे बीते मंगलवार को आठवीं क्लास की छात्रा की दरिंदगी के बाद हत्या के मामले मे आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। छात्रा के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे खुलासे के मुताबिक उसके साथ पहले गैंगरेप रेप किया गया उसके प्राईवेट पार्ट मे काफी चोटें आई है और साथ ही उसके चेहरे पर दातों से काटा गया है। इतना ही नहीं गैंगरेप करने वाले दरिंदों की उम्र करीब तीस साल से ज्यादा बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जब छात्रा का शव मिला था तब परिजन का आरोप था कि उसके साथ बुरी तरह से दुष्कर्म किया गया है। लेकिन पुलिस इसे सिर्फ हत्या मान रही थी जबकि मौके से पुलिस को शराब की बोतलें भी मिली थी। दरअसल घटना बीते मंगलवार को थाना रौजा क्षेत्र की है। जहां एक आठवीं क्लास की छात्रा की गैंगरेप रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसमें पुलिस सिर्फ हत्या मान रही थी। लेकिन जब छात्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों का पैनल बनाया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्...

डीएम व एसपी ने बच्चों में वितरित किया उपहार

गरीब व अनाथ बच्चों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बाटे गये उपहार व मिष्ठान । आज दिनांक 18-10-2017 को श्रीमान् जिलाधिकारी महोदय व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर महोदय द्वारा राजषि बालगृह (अनाथालय ) पुरानी नौगढ़ में जाकर बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हुए मिठाईया, मोमबत्ती, टाफियों आदि का वितरण किया गया व उनको दिपावली की मुबारकबाद दी गयी । उक्त कार्यक्रम के दौरान बालगृह के संरक्षक मुकेश कुमार कन्नौजिया व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद रहें ।

देश को लूटा कांग्रेस ने पर भारत की सबसे अमीर पार्टी भाजपा 😂

हिन्दुस्तान टाइम में  प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी है. भाजपा ने 2015-16 में कुल 894 करोड़ रुपये की संपत्तियां घोषित की हैं. राजनीतिक पार्टियों पर नज़र रखने वाली संस्था एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ) ने जो दस्तावेज़ इकट्ठा किए हैं उनके मुताबिक कांग्रेस ने इसी अवधि में कुल 759 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

सिद्धार्थनगर: मोटरसाईकिल दुर्घटना में महिला ग्राम प्रधान के पुत्र की मौत

सिद्धार्थनगर कार्यालय। रविवार की सुबह बाइक से नौगढ़ आ रहे महिला प्रधान पुत्र को उसका थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोंकर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप सें घायल हो गया। इलाज के दौरान 34 वर्षीय राकेश जायसवाल की मौत हो गयी। मृतक खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम महुई नानकार निवासी स्व0 मिठाई लाल की पत्नी चन्द्रावती देवी का पुत्र बताया जाता है। और वह गांव की प्रधान भी है। मृतक के पास तीन छोटे छोटे बच्चे बताये जाते है। मिली जानकारी के अनुसार गोपाल की बहन को रविवार की भोर में सांप ने डंस लिया था। उसे लेकर परिजन पहले ही सिद्धार्थनगर आ गये थे। राकेश उसे देखने बाइक से सिद्धार्थनगर आ रहा था। अभी वह नौगढ़- धानी मार्ग पर ग्राम बेलसड़ के पास पहुंचा था कि अचानक पीछे से आ रहे आरजे 05-जीए-3184 ने ट्रक ने ठोंकर मार दी। ठांकर के बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राकेश तो घटना स्थल पर ही अचेत देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां राकेश की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उसे उपचार के ल...

गड्ढे में सड़क होने से परेशान है नागरिक

बांसी, सिद्धार्थनगर |आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी के प्रतापनगर वार्ड अंतर्गत शिव मंदिर के पास सड़क में भारी गड्ढा होने के चलते लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है । इस सड़क से संबंधित लोग दो किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से अपने घरों को पहुंच रहे हैं । जिससे मोहला वासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।प्रताप नगर वार्ड के शिव मंदिर के पास नगर पालिका परिषद ने लगभग दो वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया था । सड़क निर्माण कराते समय ही शिव मंदिर के पास लगभग 200 मीटर में सड़क निर्माण को छोड़ दिया गया जो आज भी उसी प्रकार से पड़ा है । और राहगीरों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है ।मोहल्ला वासी रास्ता बदल कर आने जाने को विवश हैं। बरसात के समय में इस गड्ढे में भारी जल भराव हो जाता है ,जिससे भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।प्रताप नगर वार्ड के निवासी रवि त्रिपाठी ,नवीन बख्शी,नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट ,देवेंद्र धर द्विवेदी, कमलेश मिश्रा आदि लोगों ने नगर पालिका परिषद बांसी से सड़क के इस गड्ढे में मिट्टी भरवाने तथा उस पर इंटरलॉकिंग कराने की मांग की है जिससे मोहल्ला वासियों को आवागमन से रा...

तीन किलो चरस के साथ निरंजनपुर बगिया में एक तस्कर गिरफ्तार

13-10-2017 तीन किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार   पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मोहाना व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम नें गस्त करते हुये तीन किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर  को गिरफ्तार किया गया ।    दिनांक 12-10-2017 को  मोहाना व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम अन्तर्राष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा पर गस्त करते हुये पिलर संख्या 544/(1)37 के पास निरंजनपुर बगिया में शाम समय 18:15 बजे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से तीन किलोग्राम चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 36 लाख रू0 बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूध थाना मोहाना के मु0अ0सं0 2302/17 धारा 8/20/23 एन0डी0पी0एस0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । नाम पता अभियुक्त – 1- मनोज पुत्र विक्रम साकिन  निरजनंपर बर्डपुर 04 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर । बरामदगी का विवरण- 1- तीन किलोग्राम चरस अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 36 लाख रु0 उपरोक्त सराहनीय कार्य करने व...

दो चोर गिरफ्तार भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद । सिद्धार्थ नगर

 (दिनांक 13.10.2017) दो चोर गिरफ्तार भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद ।    श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शास्त्रीनगर में हुई सेधमारी की घटना के 48 घण्टे के अन्दर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया ।        ज्ञातब्य है कि दिनांक 12-10-2017 को वादी अलोक कुमार मित्तल पुत्र स्वग्रीय शिवलाल मित्तल निवासी गांधी नगर थाना व जनपद  सिद्धार्थनगर के गोदाम में रखा खाद्य सम्रागी कि चोरी हो गई थी । जिसका थाना स्थानीय पर वादी द्वारा दिनांक 12-10-2017 को मु0अ0सं0 1245/17 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था ।  जिसकी बरामदगी के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थानीय थाने के साथ स्वॉट टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिये लगाया गया था । दिनांक 13-10-2017 सनई तिराहा पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  समय करीब सुबह  08:00 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये चोरी का माल बरामद कर लि...

अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों पर यशवंत सिन्हा का हमला, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में नैतिक आधार खो चुकी है BJP

न्यूज वेबसाइट  ‘द वायर’  में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी का टर्नओवर कथित तौर पर 16 हजार गुना बढ़ने की खबर ने सियासी हलकों में हंगामा मचा दिया है। जय शाह पर लगे आरोपों ने कांग्रेस को बैठे-बैठे एक हथियार दे दिया है। विपक्ष के साथ-साथ अब भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी अपनी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। यशवंत सिन्हा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बटे जय शाह मामले को लेकर अपनी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले बीजेपी इस तरह से प्रतिक्रिया दे रही है जिसे देखने के बाद लगता है कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है। यशवंत सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलेरेंस की बात कहने वाली बीजेपी नैतिक आधार खो चुकी है। NDTV से बातचीत में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर हमला करते हुए सिन्हा ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह कंपनी के सीए की तौर पर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वेबसाइट ‘द वायर’ के खिलाफ जिस तरह से मानहानि का मुकदमा किया गया है वह मीडिया और देश के लिए ठीक नहीं है। सरकार को इस मामल...

18 साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध रेप

सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर अहम फ़ैसला दिया है. कोर्ट ने कहा है कि 18 वर्ष से कम उम्र की पत्नी एक साल के अंदर शिकायत दर्ज कर सकती है.

उत्तर प्रदेश: मेरठ में PM मोदी का बनेगा भव्य मंदिर, स्‍थापित होगी 100 फीट ऊंची प्रतिमा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रशंसक द्वारा भव्य मंदिर बनाने का एलान किया गया है। यह मंदिर मेरठ के सरधना क्षेत्र में बनाया जाएगा, जहां मोदी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। इस मंदिर के लिए बकायदा पांच एकड़ की जमीन भी तय कर ली गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मेरठ के रहने वाले पीएम के घोर समर्थक और रिटायर्ड इंजिनियर जेपी सिंह ने मोदी के नाम पर मंदिर बनवाने का एलान किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक, इस मंदिर के लिए जमीन भी ले ली गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जेपी सिंह ने गुरुवार(5 अक्टूबर) को कहा कि मंदिर में पीएम मोदी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मंदिर के निर्माण के मद्देनजर भूमि पूजन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मेरठ-करनाल हाइवे पर पांच एकड़ जामीन के लिए खरीद ली गई है। जेपी सिंह का दावा है कि मंदिर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति की तर्ज पर पीएम मोदी की 100 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में संभावित है इस मूर...

फोर्ब्स की रिपोर्ट में खुलासा, नोटबंदी औऱ GST में ‘अमीरों’ की चाँदी ‘गरीब’ की बर्बादी, अंबानी की संपत्ति 67% बढ़ी

फॉर्ब्स की भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। 38 अरब डॉलर यानी 2.5 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ वो इस बार फिर शीर्ष स्थान पर रहे। इसके साथ ही आर्थिक संकटों के बावजूद भारतीय अमीरों की संपत्ति 26% बढ़ी। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी पिछले कई साल से  भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। लेकिन पिछला साल उनके लिए कुछ ज़्यादा ही लाभदायक रहा। नोटबंदी और जीएसटी के बावजूद पिछले एक साल में उनकी संपत्ति 67% बढ़ी है। उनकी कुल संपत्ति (नेटवर्थ) बढ़कर 38 अरब डॉलर यानी 2.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। लिस्ट देखते हुए लगता है कि नोटबंदी और जीएसटी से केवल देश के गरीब वर्ग की ही कमर टूटी है। अम्बानी के आलावा देश के सभी अमीरों की संपत्ति में इज़ाफा हुआ है। शीर्ष 100 अमीर लोगों की संपत्ति में 26% का इज़ाफा हुआ है। इन अमीरों की संपत्ति 31 लाख करोड़ हो गई है। इस बात पर फोर्ब्स पत्रिका ने भी हैरत करते हुए कहा कि “भारत में नोटबंदी और जीएसटी के कारण आर्थिक स्थिति में हिचकोले आए लेकिन इसके बावजूद शी...

124 साल पहले की वो घटना, जिसने बैरिस्टर मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा बना दिया

ज्यादातर लोग अभी भी मानते हैं कि ब्रिटिश सरकार के नमक कानून के विरुद्ध दांडी यात्रा महात्मा गांधी का पहला सविनय अवज्ञा का पहला आंदोलन था लेकिन इसके 37 साल पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसने भारत और अफ्रीका का इतिहास बदल दिया। सात जून 1893 में गांधी जी- एक नौजवान अभ्यासरत वकील- को रंगभेद के चलते अफ्रीका में एक ट्रेन में यात्रा करने से मना कर उन्हें रेलगाड़ी से उतार दिया गया। गांधी जी कुछ आधिकारिक काम के लिए फर्स्ट क्लास टिकट पर डरबन से प्रिटोरिया यात्रा कर रहे थे। जब वह फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में बैठे थे तो एक यूरोपियन व्यक्ति ने रेलवे अधिकारियों को बुलाकर कहा कि ये कुली की तरह दिखने वाले आदमी को कोच से हटाओ। जब गांधीजी ने अपना टिकट दिखाते हुए उस कोच से उतरने से मना कर दिया तो रेलवे के लोगों ने उन्हें उनके सामान सहित पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर जबर्दस्ती उतार दिया। गांधी जी एक महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर वकालत के अभ्यास के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे लेकिन जब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ तो इस घटना ने उनके दिमाग में इस कदर घर कर लिया कि वापस न जाने का फैसला लिया और वहीं अश्वेतों के अधिका...

एक बैंक लोन जो शास्त्री जी की मृृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने चुकाया

लखनऊ।  शास्‍त्री जी के सादे और ईमानदारी भरे जीवन से जुड़ी एक घटना का जिक्र मिलता है कि शास्त्री जी के प्रधानमंत्री बनने तक न तो उनके पास उनका घर था और न ही कार थी। एक बार उनके बच्चों ने उनसे कहा कि अब आप भारत के प्रधानमंत्री हैं। कम से कम अब आपके पास अपनी एक कार तो होनी ही चाहिए। उस ज़माने में एक फ़िएट कार 12,000 रुपए में आती थी। उन्होंने अपने एक सचिव से कहा कि जरा देखें मेरे बैंक खाते में कितने रुपए हैं? सचिव ने बताया कि उनका बैंक बैलेंस सिर्फ 7,000 रुपए था। जब शास्‍त्री जी के बच्चों को पता चला कि शास्त्री जी के पास कार खरीदने भर के पैसे नहीं हैं तो उन्होंने कहा कि- कार मत खरीदिए। लेकिन शास्त्री जी ने कहा कि बाकी के पैसे बैंक से लोन लेकर जुटा लेंगे। और उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से कार खरीदने के लिए 5,000 रुपए का लोन लिया। हालांकि एक साल बाद लोन चुकाने से पहले ही उनका निधन हो गया जिसे बाद में उनकी पत्नी ने चार साल बाद तक अपनी पेंशन से चुकाया। शास्‍त्री जी की ये कार आज भी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल में रखी हुई है, जिसका नंबर है DLE 6 और दूर- दूर से लोग इसे देखने ...

पीएम मोदी का गांव अभी भी खुले में शौच से मुक्त नहीं

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस गांव को गोद लिया था वहां आज भी लोग खुले में शौच जाते हैं। इस गांव को खुले में शौच से मुक्त भी घोषित किया जा चुका है लेकिन फिर भी यह समस्या बनी हुई है।  जयापुर गांव में सरकार और एनजीओ ने मिलकर 423 परिवारों के लिए 624 शौचालयों का निर्माण किया था। इसमें से 194 शौचालय तो अतिरिक्त हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग उनका इस्तेमाल नहीं करते। कुछ लोग इसके लिए उन शौचालयों की खराब हालत का हवाला देते हैं तो कुछ अपनी पुरानी आदत का। बताया जाता है कि कई शौचालय टूटे हुए और बिलकुल खराब हालत में हैं। कई में तो ताला पड़ा है। ऐसे शौचालयों को कोई इस्तेमाल करे भी तो कैसे।। इतना ही नहीं, कई जगहों पर पानी तक नहीं है। वहीं जिन शौचालयों की स्थिति खराब नहीं है वह घरों से इतनी दूर हैं कि किसी के लिए भी उनका इस्तेमाल करना मुश्किल है।  भले ही गांव में जरूरत से अधिक शौचालय बने हो, कई घरों को एक भी मिला ही नहीं। जयपुर निवासी राजाराम ने बताया कि ऐसा भी हुआ है कि किसी घर में कई शौचालय बनवा दिए गए लेकिन उनके घर में एक भी नहीं बना। इस बीच गा...

56 इंच की छाती वाले के हाथों रावण ने मरने से इंकार किया'

शनिवार को विजयदशमी देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई. देश के अलग-अलग हिस्सों में बुराई के प्रतीक माने जाने वाले रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. दिल्ली के लाल किला मैदान पर आयोजित दशहरा पर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रावण के पुतले का दहन किया. लेकिन इस मौके पर रावण के पुतले पर निशाना लगाने के लिए मोदी ने जैसे ही धनुष की प्रत्यंचा पर तीर रखकर उसे छोड़ने की कोशिश तो प्रत्यंचा टूट गई. उस समय पीएम मोदी के पास ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी खड़े थे. धनुष टूटने पर मोदी के चेहरे पर मुस्कान तैर गई और उन्होंने तीर को भाले की तरह उठाकर रावण के पुतले की तरफ फेंक दिया. इससे पहले ख़बर मिली थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किला मैदान पहुंचने से कुछ घंटे पहले रावण का पुतला तेज़ हवा की वजह से गिर गया था. इसके बाद पुतले को तुरंत ठीक कर दोबारा खड़ा किया गया था. पीएम मोदी द्वारा रावण दहन के वक्त धनुष के टूटने की घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ मजेदार पोस्ट किए. संजीव चंदन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''सफेद बालों वाले 56 इंची छाती से सं...