Skip to main content

दो चोर गिरफ्तार भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद । सिद्धार्थ नगर

 (दिनांक 13.10.2017)
दो चोर गिरफ्तार भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद ।

   श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शास्त्रीनगर में हुई सेधमारी की घटना के 48 घण्टे के अन्दर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया ।
       ज्ञातब्य है कि दिनांक 12-10-2017 को वादी अलोक कुमार मित्तल पुत्र स्वग्रीय शिवलाल मित्तल निवासी गांधी नगर थाना व जनपद  सिद्धार्थनगर के गोदाम में रखा खाद्य सम्रागी कि चोरी हो गई थी । जिसका थाना स्थानीय पर वादी द्वारा दिनांक 12-10-2017 को मु0अ0सं0 1245/17 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था ।  जिसकी बरामदगी के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थानीय थाने के साथ स्वॉट टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिये लगाया गया था । दिनांक 13-10-2017 सनई तिराहा पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  समय करीब सुबह  08:00 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये चोरी का माल बरामद कर लिया गया । तथा अभियुक्तगणों को मुकदमा उपरोक्त में धारा 380/457/411 भादवि0 में हिरासत पुलिस में लिया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण –
1- अजय कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भू प्रसाद पाण्डेय साकिन सिरसिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- वियज कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भू प्रसाद पाण्डेय साकिन सिरसिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
विवरण बरामदगी–
1- मोटरसाइकिल यू0पी0 55 आर 9621 पैसन प्रो रंग काला ।
2- मोटरसाइकिल(मोटरसाइकिल यू0पी0 55 एल 1557 हिरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला ।
3- अभियुक्तों के पास से 10 गत्तों में 02 लीटर की  57 डिब्बे सरसो का तेल , एक गत्ते में आधा लीटर की 24 शीशी सरसों तेल का तेल , 05 लीटर के 04 डिब्बे सरसो का तेल,  जो सभी चक्र बाण्ड के है , जो कुल (146 लीटर सरसों का तेल )
4-  एक प्लास्टिक की बोरी में एक किलोग्राम के टाटा बाण्ड नमक के 17 पैकेट (कुल 17 किलोग्राम नमक) बरामद किया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1- उ0नि0 अनिल कुमार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 दीपक दुबे प्रभारी स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी ओमवीर यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी उमेश कुमार स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी दिनेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी वृजकिशोर गुप्ता स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- आरक्षी रमेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- आरक्षी अवनीश सिंह स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
9- आरक्षी जुबेर अली स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी करुणेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी कमलेश पाण्डेय स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
12- आरक्षी राकेश कन्नैजिया सर्विलास टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर  द्वारा पुलिस टीम को 5000  रू0  से पुरस्कृत किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

गाँव का जीवन और रहन सहन

भारत गाँवों का देश है । हमारे देश की साठ-सत्तर प्रतिशत जनसंख्या अब भी गाँवों में ही रहती है । गाँव का जीवन शहरी जीवन से अलग होता है । यहाँ की आबोहवा में जीना सचमुच आनंददायी होता है । गाँवों में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं । यहाँ भारत की सदियों से चली आ रही परंपराएँ आज भी विद्‌यमान हैं । यहाँ के लोगों में अपनापन और सामाजिक घनिष्ठता पाई जाती है । यहाँ खुली धूप और हवा का आनंद उठाया जा सकता है । यहाँ हरियाली और शांति होती है । हमारे गाँव भारत की कृषि व्यवस्था के आधार हैं । यहाँ कृषकों का निवास होता है । गाँव के चारों ओर खेत फैले होते हैं । खेतों में अनाज एवं सब्जियों उगाई जाती हैं । गाँवों में तालाब और नहरें होती हैं । इनमें संग्रहित जल से किसान फसलों की सिंचाई करते है । गाँवों में खलिहान होते हैं । यहाँ पकी फसलों को तैयार किया जाता है । गाँवों में खेती क अलावा पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन जैसे व्यवसाय किए जाते हैं । पशुपालन से किसानों को अतिरिक्त आमदनी होती है तथा कृषि कार्य में सहायता मिलती है । पशुओं का गोबर खाद का काम करता है । पशु दूध देते हैं तथा बैल, भैंसा आ...

सिद्धार्थनगर का परिचय

जिले का इतिहास भगवान गौतम बुद्ध से जुड़ा है | इनके पिता शुद्धोधन की राजधानी कपिलवस्तु इसी जिले में है | इस जनपद का नामकरण गौतुम बुद्ध के बाल्यावस्था नाम राजकुमार सिद्धार्थ के नाम पर हुआ है | अतीतकाल में वनों से आच्छादित हिमालय की तलहटी का यह क्षेत्र साकेत अथवा कौशल राज्य का हिस्सा था | ईसा पूर्व छठी शताब्दी में शाक्यों ने अपनी राजधानी कपिलवस्तु में बनायीं और यहाँ एक शक्तिशाली गणराज्य कि स्थापना की | काल के थपेड़े से यह क्षेत्र फिर उजाड़ हो गया | अंग्रेजी शासन में ज़मींदारो ने यहाँ पर पैर जमाया | सन 1865 में गोरखपुर से पृथक बस्ती जिले के सृजन के बाद यह क्षेत्र बस्ती जिले में आ गया | 29 दिसम्बर 1988 को राजकुमार सिद्धार्थ के नाम पर जनपद बस्ती के उत्तरी भाग को पृथक कर सिद्धार्थनगर जिले का सृजन किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार, राजस्व अनुभाग-5 के अधिसूचना संख्या-5-4-(4)/76-135-रा0-5(ब) दिनांक 23 दिसम्बर 1988 के आधार पर दिनांक 29 दिसम्बर 1988 से जनपद-सिद्धार्थनगर नामक नये जिले का सृजन किया गया | यह जिला पूर्व में बस्ती जिले का हिस्सा था | तहसील-बांसी, नौगढ़ और डुमरियागंज तहसीलो...

सपा नेता चिनकू यादव की सुरक्षा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

।  समाजवादी पार्टी के नेता और डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे चिनकू यादव को हत्या की धमकी देने वाले के विरूद्ध कारवाई न होने से आक्रोशित सपाइयों व यादव सेना ने मिल कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्श किया तथा प्रशासन को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दिया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर आगे बड़ा आंदोलन किया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और यादव सेना के तत्वावधान में  कार्यकर्ताओं और चिनकू यादव के समर्थकों ने आज जिला मुख्यालय के सिद्धार्थ तिराहे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सपा नेता को हत्या की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि धमकी देने वाले का मोबाइल नम्बर पुलिस को दिया गया है मगर प्रशासन दोषी को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते सभी प्रदर्शनकारी दोपहर दो बजे कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चिनकम यादव को सुरक्षा प्रदान करने व उन्हें धमकी देने वाले की मांग की। बताते ...