(दिनांक 13.10.2017)
दो चोर गिरफ्तार भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शास्त्रीनगर में हुई सेधमारी की घटना के 48 घण्टे के अन्दर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया ।
ज्ञातब्य है कि दिनांक 12-10-2017 को वादी अलोक कुमार मित्तल पुत्र स्वग्रीय शिवलाल मित्तल निवासी गांधी नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के गोदाम में रखा खाद्य सम्रागी कि चोरी हो गई थी । जिसका थाना स्थानीय पर वादी द्वारा दिनांक 12-10-2017 को मु0अ0सं0 1245/17 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था । जिसकी बरामदगी के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थानीय थाने के साथ स्वॉट टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिये लगाया गया था । दिनांक 13-10-2017 सनई तिराहा पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा समय करीब सुबह 08:00 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये चोरी का माल बरामद कर लिया गया । तथा अभियुक्तगणों को मुकदमा उपरोक्त में धारा 380/457/411 भादवि0 में हिरासत पुलिस में लिया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण –
1- अजय कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भू प्रसाद पाण्डेय साकिन सिरसिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- वियज कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भू प्रसाद पाण्डेय साकिन सिरसिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
विवरण बरामदगी–
1- मोटरसाइकिल यू0पी0 55 आर 9621 पैसन प्रो रंग काला ।
2- मोटरसाइकिल(मोटरसाइकिल यू0पी0 55 एल 1557 हिरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला ।
3- अभियुक्तों के पास से 10 गत्तों में 02 लीटर की 57 डिब्बे सरसो का तेल , एक गत्ते में आधा लीटर की 24 शीशी सरसों तेल का तेल , 05 लीटर के 04 डिब्बे सरसो का तेल, जो सभी चक्र बाण्ड के है , जो कुल (146 लीटर सरसों का तेल )
4- एक प्लास्टिक की बोरी में एक किलोग्राम के टाटा बाण्ड नमक के 17 पैकेट (कुल 17 किलोग्राम नमक) बरामद किया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1- उ0नि0 अनिल कुमार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 दीपक दुबे प्रभारी स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी ओमवीर यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी उमेश कुमार स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी दिनेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी वृजकिशोर गुप्ता स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- आरक्षी रमेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- आरक्षी अवनीश सिंह स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
9- आरक्षी जुबेर अली स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी करुणेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी कमलेश पाण्डेय स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
12- आरक्षी राकेश कन्नैजिया सर्विलास टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस टीम को 5000 रू0 से पुरस्कृत किया गया ।
दो चोर गिरफ्तार भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शास्त्रीनगर में हुई सेधमारी की घटना के 48 घण्टे के अन्दर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया ।
ज्ञातब्य है कि दिनांक 12-10-2017 को वादी अलोक कुमार मित्तल पुत्र स्वग्रीय शिवलाल मित्तल निवासी गांधी नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के गोदाम में रखा खाद्य सम्रागी कि चोरी हो गई थी । जिसका थाना स्थानीय पर वादी द्वारा दिनांक 12-10-2017 को मु0अ0सं0 1245/17 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत कराया गया था । जिसकी बरामदगी के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्थानीय थाने के साथ स्वॉट टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के लिये लगाया गया था । दिनांक 13-10-2017 सनई तिराहा पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा समय करीब सुबह 08:00 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये चोरी का माल बरामद कर लिया गया । तथा अभियुक्तगणों को मुकदमा उपरोक्त में धारा 380/457/411 भादवि0 में हिरासत पुलिस में लिया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण –
1- अजय कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भू प्रसाद पाण्डेय साकिन सिरसिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- वियज कुमार पाण्डेय पुत्र शम्भू प्रसाद पाण्डेय साकिन सिरसिया थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
विवरण बरामदगी–
1- मोटरसाइकिल यू0पी0 55 आर 9621 पैसन प्रो रंग काला ।
2- मोटरसाइकिल(मोटरसाइकिल यू0पी0 55 एल 1557 हिरो स्पलेण्डर प्रो रंग काला ।
3- अभियुक्तों के पास से 10 गत्तों में 02 लीटर की 57 डिब्बे सरसो का तेल , एक गत्ते में आधा लीटर की 24 शीशी सरसों तेल का तेल , 05 लीटर के 04 डिब्बे सरसो का तेल, जो सभी चक्र बाण्ड के है , जो कुल (146 लीटर सरसों का तेल )
4- एक प्लास्टिक की बोरी में एक किलोग्राम के टाटा बाण्ड नमक के 17 पैकेट (कुल 17 किलोग्राम नमक) बरामद किया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1- उ0नि0 अनिल कुमार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 दीपक दुबे प्रभारी स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- आरक्षी ओमवीर यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी उमेश कुमार स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी दिनेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- आरक्षी वृजकिशोर गुप्ता स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- आरक्षी रमेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- आरक्षी अवनीश सिंह स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
9- आरक्षी जुबेर अली स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10- आरक्षी करुणेश यादव स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी कमलेश पाण्डेय स्वॉट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
12- आरक्षी राकेश कन्नैजिया सर्विलास टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस टीम को 5000 रू0 से पुरस्कृत किया गया ।
Comments
Post a Comment