Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

गोरखपुर त्रासदी पर CM योगी का शर्मनाक बयान ‘बच्चे 40 साल से मर रहे हैं, इसलिए रोना बंद करो’

लखनऊ –  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में अगस्त में शुरु हुआ बच्चों को मरने का सिलसिला अभी तक थमा नही हैं। लेकिन इसी के साथ साथ सीएम बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ का विवादित ब्यान देने का सिलसिला भी नहीं थमा है। गोरखपुर त्रासदी को लेकर सीएम योगी ने फिर एक बार शर्मनाक बयान दिया है। गोरखपुर में लगातार हो रही बच्चों की मौतों पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बेहद गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा है कि राज्य में पिछले 40 साल से इन्सेफ्लाइटिस (जापानी बुखार) के मरीजों की मौत हो रही है, तो अब इस मुद्दे पर क्यों रोना रोया जा रहा है? योगी आदित्यनाथ ने ये बातें बच्चों की मौत पर लगातार आलोचना झेलने के जवाब में कही हैं। ऑक्सीजन पर यू टर्न राज्य के मुख्यमंत्री ने बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन न होने के कारण हुई बच्चों की मौतों पर यू टर्न लेते हुए कहा कि, ‘यह बात अब साबित हो चुकी है कि गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत नहीं हुई है। वहां पिछले 40 साल से बच्चे इन्सेफ्लाइटिस (जापानी बुखार) से मर रहे हैं।’ गौरतलब है कि गोरखपुर के ब...

सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को मिली रेप की धमकी; पुलिस ने किया नज़रअंदाज़?

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को ऑनलाइन रेप की धमकी मिली है जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी पोस्ट की है। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि पंकज शुक्ल नामक एक व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में काम करता है उसने कहा है कि मेरा रेप होना चाहिए। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएमओ को भी टैग किया है। पुलिस की तरफ से कोई रिप्लाई ना आने पर उन्होंने ट्वीट किया के कई वेरिफाइड अकॉउंट से ट्वीट होने के बाद भी कोई जवाब नही दिया है। इससे यूपी 100 पर सवाल खड़े होते हैं। जब से भाजपा सत्ता में आयी है ऑनलाइन रेप की धमकियां और गाली गलौच बढ़ गयी है और ऐसा करने वाले ज़्यादातर भाजपा समर्थक ही पाये जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से इस बात पर भी हंगामा हो रहा है की पीएम मोदी गाली देने वाले ट्रोल को ट्विटर पर क्यों फॉलो करते हैं। जिसके जवाब में भाजपा ने कहा की मोदी तो दूसरे मंत्रियों को भी फॉलो करते हैं और उनके खिलाफ कई मुक़दमे दर्ज हैं।

मुंबई में रेलवे ब्रिज पर भगदड़ में 22 की मौत, चश्मदीदों ने कहा, सरकार की लापरवाही

मुंबई के एलफिंसटन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार को भगदड़ मच गई। आंकड़ों के मुताबिक, इस भगदड़ में 22 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए परेल के केईएम हॉस्पिटल ले जाया गया है। ऐसीआशंका है कि मृतकों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। यह घटना सुबह 10.45 बजे की है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ और मेडिकल टीम पहुंच गई हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एजेंसी से मिली खबरों की मानें को अचानक हुई बारिश की वजह से लोग बड़ी संख्या में स्टेशन पर जमा हो गए और बारिश के रुकने का इंतजार करने लगे। जब बारिश रुकी तब लोगों में अफरातफरी हो गई और इसकी वजह से भगदड़ मच गई। हालांकि अभी तक पूरी तरह से यह साफ नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन जो शुरुआती जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक ब्रिज के एक शेड के गिरने की अफवाह के फैलने से ऐसा हुआ। भगदड़ के कारणों की जांच की जा रही है। यह ब्रिज वेस्टर्न और ईस्टर्न रेलवे लाइन को जोड़ता था और इस ब्रिज पर आमतौर पर काफी भीड़ रहती है। मीडिया वालों से बात करते हुए चश्मदीदों ने कहा कि सारी गलती सरकार की है। वह ब्रिज काफी छोटा और स...

भारत के प्रधानमंत्री को रवीश कुमार पत्र

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सकुशल होंगे। मैं हमेशा आपके स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूं। आप असीम ऊर्जा के धनी बने रहें, इसकी दुआ करता हूं। पत्र का प्रयोजन सीमित है। विदित है कि सोशल मीडिया के मंचों पर भाषाई शालीनता कुचली जा रही है। इसमें आपके नेतृत्व में चलने वाले संगठन के सदस्यों, समर्थकों के अलावा विरोधियों के संगठन और सदस्य भी शामिल हैं। इस विचलन और पतन में शामिल लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। दुख की बात है कि अभद्र भाषा और धमकी देने वाले कुछ लोगों को आप ट्वीटर पर फोलो करते हैं। सार्वजनिक रूप से उजागर होने, विवाद होने के बाद भी फोलो करते हैं। भारत के प्रधानमंत्री की सोहबत में ऐसे लोग हों, यह न तो आपको शोभा देता है और न ही आपके पद की गरिमा को। किन्हीं ख़ास योग्यताओं के कारण ही आप किसी को फोलो करते होंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि धमकाने, गाली देने और घोर सांप्रदायिक बातें करने को आप फोलो करने की योग्यता नहीं मानते होंगे। आपकी व्यस्तता समझ सकता हूं मगर आपकी टीम यह सुनिश्चित कर सकती है कि आप ऐसे किसी शख्स को ट्वीटर पर फो...

कैशलेस बनाने के चक्कर में बैंकों को हुआ 3,800 करोड़ का घाटा : एसबीआई

दा बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एक ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पेमेंट सिस्टम में किये गए बदलावों से बैंकों को 3,800 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। नई दिल्ली :  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एक ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पेमेंट सिस्टम में किये गए बदलावों से बैंकों को 3,800 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कैशलेस सिस्टम के लिए खरीदी गई PoS मशीनों की संख्या इस साल जुलाई तक 28 लाख हो चुकी हैं। एसबीआई के अनुमानों के मुताबिक, इंटर बैंक ट्रांजैक्शंस से पीओएस टर्मिनल्स पर 4,700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। इसमें से अगर एक ही बैंक में किए गए पीओएस ट्रांजैक्शंस को घटा दें तो यह कुल घाटा 3,800 करोड़ रुपये हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शंस बढ़े हों लेकिन कम एमडीआर, कार्ड का कम इस्तेमाल, कमजोर टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कारणों से बैंकों को भारी घाटा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया, 'सरकार ने PoS इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं और बैंकों ने भी अधिक से अधिक पीओएस...

यमुना एक्सप्रेसवे पर बस को अगवा कर 40 यात्रियों से लूटपाट, बदमाश फरार

बुधवार की रात को करीब नौ बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर बदमाशों ने नोएडा से आगरा जा रही प्राइवेट बस को अगवा कर यात्रियों से लूटपाट की। चलती बस में 40 यात्रियों से नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए गए। लूटपाट करके बदमाश चलती बस से कूदकर फरार हो गए। चालक बस को लेकर मांट टोल पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। बुधवार की शाम को करीब छह बजे एक प्राइवेट बस 50 सवारियों को लेकर नोएडा से आगरा के लिए चली थी। इस बस में मथुरा आगरा और अलीगढ़ के लोग सवार थे। जब बस रात को करीब नौ बजे यमुना एक्सप्रेस पर माइल स्टोन 80 पर पहुंची तो यहां से तीन युवक सवारी बनकर सवार हुए। इन तीनों ने कंडक्टर से आगरा जाने की बात की थी। यहां से जैसे ही बस निकली तीनों युवकों ने हथियार निकाल लिए और यात्रियों को धमकाते हुए खामोश बैठने को कहा।  एक बदमाश ने चालक को कब्जे में ले लिया और बस को धीरे-धीरे ले जाने को कहा। हथियारबंद बदमाशों ने एक एक करके सभी यात्रियों को लूट लिया। जिसके पास जो भी था वह छीन लिया गया। विरोध करने पर बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की। कई यात्री तो लहूलुहान हो गए थे। लूट...

यशवंत सिन्हा का हमला, 'अरुण जेटली ने बेड़ा ग़र्क कर दिया'

अटल बिहारी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में लिखे लेख में उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था गर्त की ओर जा रही है. भाजपा में कई लोग ये बात जानते हैं लेकिन डर की वजह से कुछ कहेंगे नहीं. इस लेख का शीर्षक  'I need to speak up now' (मुझे अब बोलना ही होगा) है. उन्होंने लिखा है, ''देश के वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था की हालत जो बिगाड़ दी है, ऐसे में अगर मैं अब भी चुप रहूं तो ये राष्ट्रीय कर्तव्य के साथ अन्याय होगा.'' यशवंत ने लिखा है, ''मुझे इस बात का भी भरोसा है कि मैं जो कुछ कह रहा हूं, यही भाजपा के और दूसरे लोग मानते हैं लेकिन डर की वजह से ऐसा कहेंगे नहीं.'' उन्होंने लिखा है कि अरुण जेटली को सरकार में बेस्ट माना जाता रहा है. साल 2014 चुनावों से पहले ये पता चल गया था कि वो नई सरकार में वित्त मंत्री होंगे. हालांकि वो अमृतसर से लोकसभा चुनाव हार गए थे. लेकिन ये बात भी उनकी नियुक्ति के आड़े नहीं आ सकी. सिन्हा ने याद किया, ...

रोहिंग्या शरणार्थियों को यूं न ठुकराएं

लेखक: वरुण गांधी आजादी के बाद से करीब चार करोड़ शरणार्थी भारत की सीमा लांघ चुके हैं और अभी रोहिंग्याओं के बांग्लादेश पहुंचने के साथ ही हमारी सरहद पर एक और शरणार्थी संकट आ खड़ा हुआ है। दुनिया में कुल 6.56 करोड़ लोगों को जबरन उनके देश से निकाल दिया गया है जिसमें 2.25 करोड़ लोगों को शरणार्थी माना गया है। इसके अलावा एक करोड़ लोग और हैं जिन्हें राष्ट्रविहीन माना जाता है। इन्हें कोई भी राष्ट्रीयता हासिल नहीं है और ये लोग साफ-सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और साधिकार रोजगार के बुनियादी अधिकारों से भी वंचित हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की रिपोर्ट के अनुसार संघर्ष और उत्पीड़न के कारण हर मिनट औसतन 20 लोग अपने घरों से बेघर किए जा रहे हैं। बहुतेरे शरणार्थी विदेश नीति के नियम कायदों में उलझकर रह जाते हैं और संकीर्ण घरेलू राजनीति के चलते कई बार उन पर ध्यान नहीं दिया जाता। इसके चलते भारत, नेपाल और श्रीलंका ने भारी संख्या में शरणार्थियों को शरण देने का जिम्मा उठाया है। यूएनएचआरसी की रिपोर्ट के अनुसार अभी करीब दो लाख शरणार्थी (जिनमें सिर्फ 30 हजार पंजीकृत हैं) भारत में रहते हैं। ...

बीएचयू की लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी: कमिश्नर

वाराणसी के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना पर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. डिविज़नल कमिश्नर गोकर्ण ने बताया, "कई लोगों ने उनके समक्ष आकर ये बयान दिया है कि ये घटना किस तरह हुई." बीएचयू की छात्राएं छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं. उन्होंने कहा, "बयान के मुताबिक़ घटना हुई थी और लड़की के साथ छेड़छाड़ भी हुई थी. कमिश्नर गोकर्ण ने कहा, "लड़कियों ने इस संबंध में जानकारी परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई थी, लेकिन उन्होंने उचित कार्रवाई नहीं की. इसके चलते लड़कियों में आक्रोश बढ़ गया. इसके साथ ही उन्हें उनकी मांगों को लेकर भी पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली." आख़िर क्या है मामला  ? बीएचयू कैंपस के बाहर छात्राएं शुक्रवार से छेड़छाड़ के विरोध में धरने पर बैठी थीं. इसके बाद शनिवार शाम को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बीएचयू में हुई हिंसा और तनाव पैदा होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दशहरा अवकाश अकादमिक कैलेंडर से एक दिन पहले ही घोषित कर दिया .

सिद्धार्थनगर : 'हाल नही बदहाल ए बेसिक शिक्षा': हिंदी विषय में ही फेल हो गए दर्जन भर गुरुजी

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को अनुसमर्थन प्रदान करने के लिए सहसमन्वयक की परीक्षा में आए परिणाम चौंकाने वाले मिले। हिंदी विषय में ही एक दर्जन गुरुजी फेल हो गए हैं। इनमें चार निवर्तमान सह समन्वयक भी शामिल हैं। हंिदूी विषय में 11 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 6 शिक्षक ही उत्तीर्ण हो सके, जबकि कुल 17 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। हालांकि परीक्षा में शामिल शिक्षकों का तर्क है कि वर्षों से स्नातक स्तर तक के प्रश्न पूछ लिया गया था, जिसे वह बहुत दिन से पढ़े नहीं थे। अंग्रेजी विषय के लिए 14 सहसमन्वयक का चयन होना था, परंतु इसके लिए केवल 6 शिक्षकों ने ही आवेदन किया। परीक्षा में एक शिक्षक फेल हो गए। सामाजिक शिक्षा विषय के सह समन्वयक के लिए 13 पदों के सापेक्ष 41 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 5 असफल हो गए। इसी प्रकार गणित विषय के 11 पदों के लिए 19 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से दो शिक्षक पास होने के लिए न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त कर सके। विज्ञान विषय के 14 पदों के लिए 4...

दुस्‍साहस: गन प्‍वाइंटर पर सिद्धार्थनगर में सर्राफा व्यवसायी से चार लाख लूटे

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हरनाखुरी गांव के पास शनिवार की रात आठ बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफा व्यवसायी से 22 हजार नगदी समेत चार लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के भनवापुर कस्बा निवासी बंशीधर सोनी की क्षेत्र के थान चौराहे पर सर्राफा की दुकान है। वह शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी वह हरनाखुरी गांव के सीवान में पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और उनकी कनपटी पर असलहा सटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उनकी बाइक की डिक्की से 22 हजार नगदी, तीन किलो चांदी और 60 ग्राम सोना ले लिए। बदमाशों ने जाते समय इनका मोबाइल छीनकर खेत में फेंक दिया। बदमाशों के जाते ही बंशीधर शोर मचाने लगे और वापस लौट कर थान चौराहे पर आए। चौराहे पर आने के बाद दूसरे के मोबाइल से घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

बीएचयू: 'वो छेड़ने आते हैं, सिक्योरिटी वाले उन्हें पानी पिलाते हैं'

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छेड़छाड़ के ख़िलाफ़ कैंपस के सिंहद्वार पर बैठी छात्राओं का प्रदर्शन अब थम गया है. पुलिसिया लाठीचार्ज और यूनिवर्सिटी में दशहरे की छुट्टियों के बाद छात्राएं अलग-थलग हो गई हैं. लेकिन कुछ छात्राएं अब भी यूनिवर्सिटी कैंपस में हैं. बीबीसी हिंदी के लिए  समीरात्मज मिश्र  ने  फेसबुक लाइव  में ऐसी ही कई छात्राओं से बात की. इन छात्राओं ने छेड़छाड़ की घटनाओं से लेकर विरोध प्रदर्शन खत्म होने और यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी के उचित कदम न उठाने की कहानी बयां की. आगे पढ़िए बीएचयू छात्राओं की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी छेड़छाड़ करने वाले कौन? हम सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीएचयू में पढ़ रहे हैं. यहां महिलाओं के लिए बिलकुल सुरक्षा नहीं हैं. जब कभी भी हम रोड से आते-जाते हैं तो बाइकर्स अचानक आते हैं और छेड़छाड़ करके चले जाते हैं. शाम को या किसी भी वक्त वो लड़कियों को छेड़ते हैं. हम बस इतना चाहते हैं कि ऐसी सिक्योरिटी हो कि छेड़छाड़ न हो क्योंकि स्ट्रीट लाइट नहीं रहती है तो हम पहचान ही नहीं पाते कि छेड़छाड़ करने वाले कौन ...

भारत का चेहरा दिखाने' में गलती कर बैठा पाकिस्तान?

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार रात पाकिस्तान पर अपने भाषण से तीखे वार किए. सुषमा स्वराज के भाषण की चर्चा भारत समेत पाकिस्तान में भी रही. दोनों देशों के नेताओं से लेकर आम लोगों तक ने इस पर प्रतिक्रियाएं दीं. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की तरफ से सुषमा स्वराज के भाषण पर शनिवार को जवाब दिया गया. यूएन में भारत को जवाब देने वाली थीं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी. सुषमा स्वराज के 'पाकिस्तान को आतंक को बढ़ावा देने वाले राष्ट्र' पर मलीहा लोधी ने कहा, "भारत की विदेश मंत्री ने जम्मू और कश्मीर के मूल मुद्दे को नज़रअंदाज किया है. मैं बता दूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है." उन्होंने कहा... मैं आप सभी और भारतीय विदेश मंत्री को आमंत्रित करती हूं कि आएं और संयुक्त राष्ट्र के नक्शे को देखिए. राज्य पर भारत का सैन्य कब्ज़ा अवैध है. भारत के कश्मीर में क्रूर शासन से सैंकड़ों, हज़ारों निर्दोष कश्मीरी बच्चों, महिलाओं और आदमियों की जान गई. आज भी ये क्रूर अभियान चालू है. इसमें गोली मारने औ...

बेटियों के लिहाज से बाकी उत्तर प्रदेश का सच भी वाराणसी जितना ही कड़वा है

योगी सरकार से पूछना चाहिए कि यह बेटियों की सुरक्षा है या उनसे छल? लेकिन कौन पूछे? जिस मीडिया को पूछना चाहिए उसने तो समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार की सत्ता से बेदखली के साथ ही प्रदेश में जंगल राज खत्म हुआ मान लिया है. वाराणसी के प्रशासन के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वर्षों से चले आ रहे उत्पीड़न के ख़िलाफ़ छात्राओं द्वारा शुरू किए गए अांदोलन से निपटना मुश्किल हो गया है तो उस मीडिया को भी, उनका नोटिस लेना पड़ा है, जिसने प्रदेश के गत विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की ‘समाजवादी’ सरकार की बेदखली के साथ ही प्रदेश में जंगलराज खत्म हुआ मान लिया था. छात्राओं के इस प्रतिरोध की चर्चा इसलिए भी कुछ ज्यादा हो रही है कि जब वे आंदोलित हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं हैं- अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर. लेकिन इस बात का क्या किया जाये कि इस तथ्य को छिपाने की कोशिशें अभी भी कम नहीं हुई हैं कि बेटियों के लिहाज से बाकी उत्तर प्रदेश का सच भी वाराणसी जितना ही कड़वा है. वाराणसी में ये छात्राएं आंदोलित हैं तो प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के भलुहिया दसौंधी गांव में दरिन्द...

फिरौती के लिए अगवा करने के 45 मिनट बाद ही बच्‍ची को मार दिया, युवा बीजेपी नेता समेत तीन गिरफ्तार

गुजरात के नाडियाड में भाजपा के युवा कार्यकर्ता मीत पटेल (22) के साथ अन्य दो नाबालिगों को सात साल की बच्ची का अपहरण करने और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि बच्ची के अपहरण के महज 45 मिनट बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव माही नदी में फेंक दिया। आरोपियों की योजना फिरौती की रकम मिलने की बाद तुंरत बच्ची की हत्या करने की थी। लेकिन फिरौती की रकम (25) मिलने से पहले ही अपहरण की खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इससे अपहरणकर्ता नाराज हो गए और फिरौती की रकम मांगने से पहले ही बच्ची की हत्या कर दी। दिलचस्प बात ये है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद उसे खोजने का नाटक भी करने लगे। यूके मूल के बच्ची के पिता अमित पटेल और मां गायत्री घटना की खबर मिलने के बाद नाडियाड पहुंचे थे। तान्या (7) यहां दादी कुसुम पटेल के साथ रहती थी। यहां अन्य दो बच्चे भी रहते हैं। दोनों ही तान्या के बहन-भाई हैं। जिनमें दो साल की आरवी और पांच महीने का जैन शामिल है। दोनों का जन्म लंदन में हुआ। वहीं एसपी मंनिंदर सिंह पवार ने कहा, ‘तान्या के गुम होने की खबर मिलते ही हमने खोजबीन शुरू कर दी थी। ...