बुधवार की रात को करीब नौ बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर बदमाशों ने नोएडा से आगरा जा रही प्राइवेट बस को अगवा कर यात्रियों से लूटपाट की। चलती बस में 40 यात्रियों से नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए गए। लूटपाट करके बदमाश चलती बस से कूदकर फरार हो गए। चालक बस को लेकर मांट टोल पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। बुधवार की शाम को करीब छह बजे एक प्राइवेट बस 50 सवारियों को लेकर नोएडा से आगरा के लिए चली थी। इस बस में मथुरा आगरा और अलीगढ़ के लोग सवार थे। जब बस रात को करीब नौ बजे यमुना एक्सप्रेस पर माइल स्टोन 80 पर पहुंची तो यहां से तीन युवक सवारी बनकर सवार हुए। इन तीनों ने कंडक्टर से आगरा जाने की बात की थी। यहां से जैसे ही बस निकली तीनों युवकों ने हथियार निकाल लिए और यात्रियों को धमकाते हुए खामोश बैठने को कहा। एक बदमाश ने चालक को कब्जे में ले लिया और बस को धीरे-धीरे ले जाने को कहा। हथियारबंद बदमाशों ने एक एक करके सभी यात्रियों को लूट लिया। जिसके पास जो भी था वह छीन लिया गया। विरोध करने पर बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की। कई यात्री तो लहूलुहान हो गए थे। लूटपाट करने के बाद बदमाश माइल स्टोन 84 पर बस रुकवाकर कूदकर फरार हो गए। चालक बस को लेकर मांट टोल पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। बस लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। देर रात तक बदमाशों की तलाश की जा रही थी। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
भारत गाँवों का देश है । हमारे देश की साठ-सत्तर प्रतिशत जनसंख्या अब भी गाँवों में ही रहती है । गाँव का जीवन शहरी जीवन से अलग होता है । यहाँ की आबोहवा में जीना सचमुच आनंददायी होता है । गाँवों में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं । यहाँ भारत की सदियों से चली आ रही परंपराएँ आज भी विद्यमान हैं । यहाँ के लोगों में अपनापन और सामाजिक घनिष्ठता पाई जाती है । यहाँ खुली धूप और हवा का आनंद उठाया जा सकता है । यहाँ हरियाली और शांति होती है । हमारे गाँव भारत की कृषि व्यवस्था के आधार हैं । यहाँ कृषकों का निवास होता है । गाँव के चारों ओर खेत फैले होते हैं । खेतों में अनाज एवं सब्जियों उगाई जाती हैं । गाँवों में तालाब और नहरें होती हैं । इनमें संग्रहित जल से किसान फसलों की सिंचाई करते है । गाँवों में खलिहान होते हैं । यहाँ पकी फसलों को तैयार किया जाता है । गाँवों में खेती क अलावा पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन जैसे व्यवसाय किए जाते हैं । पशुपालन से किसानों को अतिरिक्त आमदनी होती है तथा कृषि कार्य में सहायता मिलती है । पशुओं का गोबर खाद का काम करता है । पशु दूध देते हैं तथा बैल, भैंसा आ...
Comments
Post a Comment