संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार रात पाकिस्तान पर अपने भाषण से तीखे वार किए.
सुषमा स्वराज के भाषण की चर्चा भारत समेत पाकिस्तान में भी रही. दोनों देशों के नेताओं से लेकर आम लोगों तक ने इस पर प्रतिक्रियाएं दीं.
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की तरफ से सुषमा स्वराज के भाषण पर शनिवार को जवाब दिया गया.
यूएन में भारत को जवाब देने वाली थीं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी.
सुषमा स्वराज के 'पाकिस्तान को आतंक को बढ़ावा देने वाले राष्ट्र' पर मलीहा लोधी ने कहा, "भारत की विदेश मंत्री ने जम्मू और कश्मीर के मूल मुद्दे को नज़रअंदाज किया है. मैं बता दूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है."
उन्होंने कहा...
- मैं आप सभी और भारतीय विदेश मंत्री को आमंत्रित करती हूं कि आएं और संयुक्त राष्ट्र के नक्शे को देखिए. राज्य पर भारत का सैन्य कब्ज़ा अवैध है.
- भारत के कश्मीर में क्रूर शासन से सैंकड़ों, हज़ारों निर्दोष कश्मीरी बच्चों, महिलाओं और आदमियों की जान गई. आज भी ये क्रूर अभियान चालू है.
- इसमें गोली मारने और कश्मीरी बच्चों को पैलेट गन से अंधा किए जाने जैसे वाकये शामिल हैं. हर दिन ये औरतें और बच्चे आज़ादी की मांग करते हुए सड़क पर आते हैं.
लेकिन इस तस्वीर का सच क्या है?
इस भाषण के दौरान मलीहा लोधी ने एक तस्वीर भी दिखाई, जिसमें महिला के चेहरे पर पैलेट गन से निशान थे.
'पाकिस्तान मिशन यून' ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया, "संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री को जवाब देते हुए लोधी ने पैलेट गन से घायल हुई कश्मीरी महिला की एक तस्वीर दिखाई और कहा- ये भारत का चेहरा है."
इस तस्वीर वाले ट्वीट को मलीहा लोधी ने भी री-ट्वीट किया.
अगर इस तस्वीर को आप गूगल इमेजेस में जाकर सर्च करें तो मालूम चलता है कि ये तस्वीर कश्मीर नहीं ग़ज़ा पट्टी की है.
हेदी लेवाइन की तस्वीर
इस तस्वीर को हेदी लेवाइन ने जुलाई 2014 में खींचा था. हेडी को ग़ज़ा में खींची तस्वीरों के लिए अवॉर्ड भी मिले थे.
तस्वीर को द गार्जियन ने अपनी वेबसाइट में एक गैलरी में जगह भी दी है.
जिसका कैप्शन है- "17 साल की राव्या ग़ज़ा शहर के अस्पताल में. राव्या इसराइल के हवाई हमले में घायल हुई हैं. इस हमले में राव्या की दो कज़न और एक बहन की मौत हो गई."
Comments
Post a Comment