लखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में अगस्त में शुरु हुआ बच्चों को मरने का सिलसिला अभी तक थमा नही हैं। लेकिन इसी के साथ साथ सीएम बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ का विवादित ब्यान देने का सिलसिला भी नहीं थमा है। गोरखपुर त्रासदी को लेकर सीएम योगी ने फिर एक बार शर्मनाक बयान दिया है।
गोरखपुर में लगातार हो रही बच्चों की मौतों पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बेहद गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा है कि राज्य में पिछले 40 साल से इन्सेफ्लाइटिस (जापानी बुखार) के मरीजों की मौत हो रही है, तो अब इस मुद्दे पर क्यों रोना रोया जा रहा है? योगी आदित्यनाथ ने ये बातें बच्चों की मौत पर लगातार आलोचना झेलने के जवाब में कही हैं।
ऑक्सीजन पर यू टर्न
राज्य के मुख्यमंत्री ने बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन न होने के कारण हुई बच्चों की मौतों पर यू टर्न लेते हुए कहा कि, ‘यह बात अब साबित हो चुकी है कि गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत नहीं हुई है। वहां पिछले 40 साल से बच्चे इन्सेफ्लाइटिस (जापानी बुखार) से मर रहे हैं।’
गौरतलब है कि गोरखपुर के बाबा रघुवर दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में बच्चों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ बीते 27 सितंबर तक यहां 389 मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि पिछले साल इस माह में मरने वालों की संख्या 372 थी।
इससे पहले दस अगस्त से 13 अगस्त के बीच इसी अस्पताल में ऑक्सीजन न होने के कारण 70 बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद सरकार ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर कार्रावाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया। जेल जाने वालों में अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी के निदेशक भी शामिल हैं। सवाल पैदा होता है कि जब यूपी के मुखिया के मुताबिक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नही हुई तो फिर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पर कार्रावाई क्यों की गई ?
Comments
Post a Comment