सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को अनुसमर्थन प्रदान करने के लिए सहसमन्वयक की परीक्षा में आए परिणाम चौंकाने वाले मिले।
हिंदी विषय में ही एक दर्जन गुरुजी फेल हो गए हैं। इनमें चार निवर्तमान सह समन्वयक भी शामिल हैं। हंिदूी विषय में 11 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 6 शिक्षक ही उत्तीर्ण हो सके, जबकि कुल 17 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
हालांकि परीक्षा में शामिल शिक्षकों का तर्क है कि वर्षों से स्नातक स्तर तक के प्रश्न पूछ लिया गया था, जिसे वह बहुत दिन से पढ़े नहीं थे।
अंग्रेजी विषय के लिए 14 सहसमन्वयक का चयन होना था, परंतु इसके लिए केवल 6 शिक्षकों ने ही आवेदन किया। परीक्षा में एक शिक्षक फेल हो गए। सामाजिक शिक्षा विषय के सह समन्वयक के लिए 13 पदों के सापेक्ष 41 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 5 असफल हो गए।
हिंदी विषय में ही एक दर्जन गुरुजी फेल हो गए हैं। इनमें चार निवर्तमान सह समन्वयक भी शामिल हैं। हंिदूी विषय में 11 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 6 शिक्षक ही उत्तीर्ण हो सके, जबकि कुल 17 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
हालांकि परीक्षा में शामिल शिक्षकों का तर्क है कि वर्षों से स्नातक स्तर तक के प्रश्न पूछ लिया गया था, जिसे वह बहुत दिन से पढ़े नहीं थे।
अंग्रेजी विषय के लिए 14 सहसमन्वयक का चयन होना था, परंतु इसके लिए केवल 6 शिक्षकों ने ही आवेदन किया। परीक्षा में एक शिक्षक फेल हो गए। सामाजिक शिक्षा विषय के सह समन्वयक के लिए 13 पदों के सापेक्ष 41 शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 5 असफल हो गए।
- इसी प्रकार गणित विषय के 11 पदों के लिए 19 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से दो शिक्षक पास होने के लिए न्यूनतम अंक नहीं प्राप्त कर सके। विज्ञान विषय के 14 पदों के लिए 43 शिक्षकों ने लिखित परीक्षा दिया जिसमें से एक दर्जन शिक्षक उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक नहीं प्राप्त कर सके। सह समन्वयक पद पर चयन के लिए गुरुवार को उत्तीर्ण शिक्षकों का चयन समिति द्वारा साक्षात्कार लिया गया।
Comments
Post a Comment