ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांच वनडे मैचों की सिरीज़ के शुरुआती तीन मुक़ाबलों के लिए खिलाड़ियों का एलान कर दिया गया है.
टीम इंडिया अपने अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा के बगैर खेलने उतरेगी. ये दोनों खिलाड़ी हाल में श्रीलंका में समाप्त हुई वनडे सिरीज़ में भी टीम का हिस्सा नहीं थे.
भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है.
भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली गई वनडे सिरीज़ 5-0 से अपने नाम की थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2-1 से टेस्ट सिरीज़ अपने नाम कर भारत पहुंच गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुक़ाबला 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस प्रकार है-
शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चाहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.
Comments
Post a Comment