Skip to main content

सपा प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को मिली रेप की धमकी; पुलिस ने किया नज़रअंदाज़?

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को ऑनलाइन रेप की धमकी मिली है जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी पोस्ट की है।
उन्होंने ट्विटर पर बताया कि पंकज शुक्ल नामक एक व्यक्ति जो उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में काम करता है उसने कहा है कि मेरा रेप होना चाहिए। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएमओ को भी टैग किया है।
पुलिस की तरफ से कोई रिप्लाई ना आने पर उन्होंने ट्वीट किया के कई वेरिफाइड अकॉउंट से ट्वीट होने के बाद भी कोई जवाब नही दिया है। इससे यूपी 100 पर सवाल खड़े होते हैं।
जब से भाजपा सत्ता में आयी है ऑनलाइन रेप की धमकियां और गाली गलौच बढ़ गयी है और ऐसा करने वाले ज़्यादातर भाजपा समर्थक ही पाये जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से इस बात पर भी हंगामा हो रहा है की पीएम मोदी गाली देने वाले ट्रोल को ट्विटर पर क्यों फॉलो करते हैं। जिसके जवाब में भाजपा ने कहा की मोदी तो दूसरे मंत्रियों को भी फॉलो करते हैं और उनके खिलाफ कई मुक़दमे दर्ज हैं।

Comments