हवास के चलते एक इंसान कितना नीचे गिर सकता हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया हैं. अभी तक हवस के यह भूखे भेड़िये सिर्फ मासूम बच्चों, लड़कियों और महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते आ रहे थे लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से जानवरों के साथ हो रहे यौन शोषण के मामले भी काफी बढ़ गए हैं. हाल ही में दिल्ली से एक खबर आई थी जहाँ एक टैक्सी ड्राईवर ने मादा पिल्लै के साथ यौन शोषण किया था. अब एक ओर ऐसी ही खबर मुंबई से आ रही हैं.
मुंबई के रहने वाले 41 वर्षीय राम नरेश पर कथित रूप से आरोप हैं कि उसने एक कुत्ते का तीन दिनों तक बलात्कार किया हैं. यह आदमी मुंबई के चेंबुर नाका इलाके की एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स सोसाइटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता हैं. कुत्ते के साथ हुए यौन शोषण का खुलासा सीसीटीवी कैमरा से हुआ हैं. सीसीटीवी से मिली फूटेज के अनुसार राम नरेश एक कुत्ते को बाथरूम के अन्दर ले जाता दिखाई दे रहा हैं. अन्दर जाने के बाद कुत्ताऔर राम नरेश दोनों ही कुछ देर बाथरूम में रहते हैं फिर वह कुत्ते को लेकर बाहर आ जाता हैं.
पुलिस के अनुसार कुत्ता उसी कॉम्पलेक्स के कैंपस में रहता था. इस घिनोनी हरकत का पर्दा फाश तब हुआ जब कॉम्प्लेक्स की सेकेट्री अस्मिता देशमुख किसी काम से सीसीटीवी की फूटेज को खंगाल रही थी. तभी उसने अपने काम्प्लेक्स के सिक्योरिटी गार्ड पर ऐसी घिनोनी हरकत करने का शक हुआ. इसके बाद सेकेट्री ने पुलिस को इसकी सुचना दी.
पीड़ित कुत्ते को जब जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने कहा कि कुत्ता इस हादसे की वजह से काफी सदमे में हैं. सीसीटीवी फूटेज के अनुसार राम नरेश ने सफ्ताह में तीन बार कुत्ते का बलात्कार किया हैं. पुलिस ने सेक्शन 377 के तहत राम नरेश को गिरफ़्तार कर लिया हैं. साथ ही PETA ने इस घटना की निंदा करते हुए गार्ड की मैनेजिंग एजेंसी पर दबाव डाला है कि राम नरेश के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कारवाई करे.
मुंबई के रहने वाले 41 वर्षीय राम नरेश पर कथित रूप से आरोप हैं कि उसने एक कुत्ते का तीन दिनों तक बलात्कार किया हैं. यह आदमी मुंबई के चेंबुर नाका इलाके की एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स सोसाइटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता हैं. कुत्ते के साथ हुए यौन शोषण का खुलासा सीसीटीवी कैमरा से हुआ हैं. सीसीटीवी से मिली फूटेज के अनुसार राम नरेश एक कुत्ते को बाथरूम के अन्दर ले जाता दिखाई दे रहा हैं. अन्दर जाने के बाद कुत्ताऔर राम नरेश दोनों ही कुछ देर बाथरूम में रहते हैं फिर वह कुत्ते को लेकर बाहर आ जाता हैं.
पुलिस के अनुसार कुत्ता उसी कॉम्पलेक्स के कैंपस में रहता था. इस घिनोनी हरकत का पर्दा फाश तब हुआ जब कॉम्प्लेक्स की सेकेट्री अस्मिता देशमुख किसी काम से सीसीटीवी की फूटेज को खंगाल रही थी. तभी उसने अपने काम्प्लेक्स के सिक्योरिटी गार्ड पर ऐसी घिनोनी हरकत करने का शक हुआ. इसके बाद सेकेट्री ने पुलिस को इसकी सुचना दी.
पीड़ित कुत्ते को जब जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने कहा कि कुत्ता इस हादसे की वजह से काफी सदमे में हैं. सीसीटीवी फूटेज के अनुसार राम नरेश ने सफ्ताह में तीन बार कुत्ते का बलात्कार किया हैं. पुलिस ने सेक्शन 377 के तहत राम नरेश को गिरफ़्तार कर लिया हैं. साथ ही PETA ने इस घटना की निंदा करते हुए गार्ड की मैनेजिंग एजेंसी पर दबाव डाला है कि राम नरेश के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कारवाई करे.
Comments
Post a Comment